Hindi, asked by yass, 1 year ago


होरी साँप को डंडे से मारा ।
म्नलिखित मुहावरों को अपने वाक्यों को शुघद​ करो

Answers

Answered by mistymukherjee27
1

होरी ने साप को दण्डे से मारा।

danda aur saap glt likha hua ae bcz mera kepad sahi ni aap plz vesehi likiega...

hope this helps you ..

Answered by shishir303
1

प्रश्न में दिए गए बाक्य में थोड़ी अशुद्धि है, वाक्य का शुद्ध रूप इस प्रकार होगा...

अशुद्ध रूप = होरी साँप को डंडे से मारा ।

शुद्ध रूप = होरी ने साँप को डंडे से मारा।

कुछ अन्य अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप...

अशुद्ध रूप — मैं शुक्रवार के दिन तुम्हारे ऑफिस आऊंगा।  

शुद्ध रूप — मैं शुक्रवार को तुम्हारे ऑफिस आऊंगा।  

अशुद्ध रूप — वह विलाप करके रोने लगा।  

शुद्ध रूप — वह विलाप करते हुए रोने लगा।  

अशुद्ध रूप — हमारे माता जी का आज व्रत है।  

शुद्ध रूप — हमारी माता जी का आज व्रत है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके पुनः लिखें I

(क) कक्षा में सभी श्रेणी के बच्चे हैं I

(ख) अभी तीन बजे है I

(ग) गुप्तकाल में अनेक प्रकार की विद्या एवं कला का प्रचार था I

(घ) इस बाज़ार में सब तरह की चीज़ मिलती है I

https://brainly.in/question/14562213

═══════════════════════════════════════════

निम्नलिखित में से किन्हीं चार वाक्यों को शुद्ध कीजिए --

(क) हमारा लक्ष्य देश की चहुँमुखी प्रगति होनी चाहिए I

(ख) क्या आप पढ़ लिए हैं ?

(ग) इसी स्थान पर कल एक लड़का और लड़की बैठी थी I

(घ) पुलिस ने डाकुओं का पीछा किया गया I

(ङ) आप समय पर घर लौट आना I

https://brainly.in/question/14561133

Similar questions