Hindi, asked by hiteshleo6806, 9 months ago

‘हिरोशिमा दिवस’ पर आप एक युद्ध विरोधी सभा की अध्यक्षता करते हुए किन विचारों को प्रकट करेंगे?

Answers

Answered by RvChaudharY50
1

Answer:

हिरोशिमा दिवस’ पर आयोजित सभा में अध्यक्ष के रूप में अपने विचार रखते हुए मैं यही कहना चाहूंगा कि सर्वप्रथम तो विज्ञान के आविष्कारों की दिशा केवल सकारात्मक होनी चाहिए। विज्ञान को धरती पर सुख-सुविधाएँ देने के साथ-साथ नयी से नयी तकनीकों को सृजनात्मक बनाना चाहिए। दूसरी महत्त्वपूर्ण बात यह कहूँगा कि विश्व के देशों में आपसी सहयोग, सद्भाव और मैत्री भावों की स्थापना की जानी चाहिए ताकि भविष्य में युद्ध ही न हो ।

यदि कोई राष्ट्र युद्ध की घोषणा करता है या युद्ध के लिए उकसाने की कार्यवाही करता है तो विश्व समुदाय द्वारा उसका बहिष्कार किया जाना चाहिए। सभी को मिलकर विश्व शान्ति के लिए कटिबद्ध रहना चाहिए। मैं यही कहना चाहूंगा कि विज्ञान हमारे लिए वरदान बने, अभिशाप नहीं।

Similar questions