Hindi, asked by sumerchahal1297, 1 year ago

सुजुकी ने युद्ध के विरुद्ध अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए क्या कहा?

Answers

Answered by RvChaudharY50
11

Answer:

डॉ. सुजुकी ने एटम बम के शिकार लोगों की दशा देखकर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बादशाह और वजीर हार क्यों नहीं मान लेते। क्या अपनी झूठी शान के लिए जापान को तबाह कर देंगे। उन्हें शत्रुओं पर क्रोध आ रहा था कि इन निर्दोष लोगों को क्यों मारा।

इन पर एटम बम क्यों गिराये गये । विज्ञान की शक्ति को आजमाने के लिए लाखों बेगुनाह लोगों की जान क्यों ली गई। क्या यही धर्म युद्ध है। ये इन्सानियत के दुश्मन अपनी जिद के लिए इन्सान को तबाह करके छोड़ेंगे।

Similar questions