Math, asked by makhandhakad33, 6 months ago

ह्रदय फटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग​

Answers

Answered by aryan1233222
6

Answer:

बहुत दुख होना

Step-by-step explanation:

राम के पिताजी नहीं रहें यह सुन कर राम का ‌‌‍‌‌हदय फट गया ।

Answered by bhatiamona
0

ह्रदय फटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग​?

हृदय फटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग :

मुहावरा : हृदय फटना

अर्थ : बहुत अधिक दुख होना।

वाक्य प्रयोग-1 : अपने जवान बेटे की मृत्यु का समाचार पाकर माँ का कलेजा फट गया। वाक्य प्रयोग-2 : पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 40 जवानों के बलिदान की खबर सुनकर भारत के हर देशवासी का हृदय फट गया।

व्याख्या :

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं।

मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है।

मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है।

#SPJ4

Learn more:

https://brainly.in/question/54942086

निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ देकर वाक्य में प्रयोग कीजिए :

कोख कलंकित करना

https://brainly.in/question/15012944

पेट काटकर बचाना मुहावरे का अर्थ

Similar questions