हंसों को चीरते देखा है
बादल को घिरते देखा है
3"बादल को घिरते देखा है" कविता के प्रकृति चित्रण का आप चार बिंदुओं
में वर्णन कीजिए?
अंक-4 शब्दसीमा 75-100
"अमरकंटक ने नर्मदा को जन्म देकर भारत को वरदान दिया है।" ऐसा क्यों
कहा गया है? कोई चार तर्क देकर अपने विचार लिखिए।
अंक-4 शब्दसीमा 75-100
आपने अमरकंटक की यात्रा की है आप अपने मित्र को अमरकंटक के
प्राकृतिक दृश्यों का वर्णन करते हुए पत्र लिखिए।
अंक-5 शब्दसीमा 100-150
Answers
Answer:
भारत की प्रमुख सात नदियों में से अनुपम नर्मदा का उद्गम स्थल अमरकंटक है और यह मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की पुष्पराजगढ़ तहसील में है. अमरकंटक भारत के पवित्र स्थलों में गिना जाता है.
1065 मीटर की ऊंचाई पर विंध्य और सतपुड़ा पर्वतमालाओं के बीच स्थित हरा-भरा अमरकंटक प्रसिद्ध तीर्थ और नयनाभिराम पर्यटन स्थल है. नर्मदा और सोन नदियों का यह उद्गम आदिकाल से ऋषि-मुनियों की तपोभूमि रहा है. नर्मदा का उद्गम यहां एक कुंड से और सोनभद्रा के पर्वत शिखर से है.
यहां का वातावरण इतना सुरम्य है कि यहां महज तीर्थयात्रियों का ही नहीं बल्कि प्रकृति प्रेमियों का भी तांता लगा रहता है. दिल्ली से अमरकंटक की दूरी 989 किलोमीटर है. नागपुर से यह 445 किलोमीटर दूर है. अमरकंटक जाने के लिए अक्टूबर से मार्च तक का समय सबसे अच्छा है.
दर्शनीय स्थल
नर्मदा उद्गमः यहां नर्मदा के उद्गम पर पवित्र मंदिर है जहां तीर्थयात्रियों की कतारें लगी रहती हैं.
सोनमुडाः यह सोन नदी का उद्गम है.
भृगु कमंडलः यहां एक प्राचीन कमंडल है जो हमेशा पानी से भरा रहता है.
धूनी पानीः यहां घने जंगल में गर्म पानी का सोता है.
दुग्धधाराः यह 50 फीट ऊंचा प्रपात है जो दूध की तरह सफेद दिखाई देता है.
कैसे पहुंचा जाए-
वायु मार्ग: मध्यप्रदेश में जबलपुर सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है, यह 228 किलोमीटर दूर है. रायपुर और छत्तिसगढ़ 230 किलोमीटर दूर है. वहां से प्रीपेड कैब से अमरकंटक तक पहुंचा जा सकता है.
सड़क मार्ग: अमरकंटक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सड़कों से जुड़ा हुआ है. यहां जाने के लिए सबसे अच्छी सड़क बिलासपुर है. रेल मार्ग: यहां पहुंचने के लिए बिलासपुर रेल सबसे सुविधाजनक है. अन्य रेलमार्ग पेडरा रोड और अनूपपुर है.