Sociology, asked by sreeramkorada4088, 1 year ago

हिंसा के माध्यम से दूरगामी न्यायोचित उद्देश्यों को नहीं पाया जा सकता। आप इस कथन के बारे में क्या सोचते हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
17

Answer with Explanation:

हिंसा के माध्यम से दूरगामी न्यायोचित उद्देश्यों को नहीं पाया जा सकता क्योंकि हिंसा का शिकार व्यक्ति जिन मनोवैज्ञानिक और भौतिक कठिनाइयों एवं हानियों से गुजरता है , वे उसके भीतर एक कुंठा पैदा कर देती है। ये कुंठाएं एवं शिकायतें आने वाली पीढ़ियों में भी पाई जा सकती हैं, जो कभी भी उग्र रूप धारण कर सकती हैं । अतः हिंसा को शांति स्थापना का दूरगामी उपाय नहीं माना जा सकता।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

शांति को सर्वोत्तम रूप में तभी पाया जा सकता है जब स्वतंत्रता, समानता और न्याय कायम हो। क्या आप सहमत हैं?  

https://brainly.in/question/11843418

विश्व में शांति स्थापना के जिन दृष्टिकोणों की अध्याय में चर्चा की गई है उनके बीच क्या अंतर है?

https://brainly.in/question/11843406

Similar questions