हिंसा के माध्यम से दूरगामी न्यायोचित उद्देश्यों को नहीं पाया जा सकता। आप इस कथन के बारे में क्या सोचते हैं?
Answers
Answered by
17
Answer with Explanation:
हिंसा के माध्यम से दूरगामी न्यायोचित उद्देश्यों को नहीं पाया जा सकता क्योंकि हिंसा का शिकार व्यक्ति जिन मनोवैज्ञानिक और भौतिक कठिनाइयों एवं हानियों से गुजरता है , वे उसके भीतर एक कुंठा पैदा कर देती है। ये कुंठाएं एवं शिकायतें आने वाली पीढ़ियों में भी पाई जा सकती हैं, जो कभी भी उग्र रूप धारण कर सकती हैं । अतः हिंसा को शांति स्थापना का दूरगामी उपाय नहीं माना जा सकता।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
शांति को सर्वोत्तम रूप में तभी पाया जा सकता है जब स्वतंत्रता, समानता और न्याय कायम हो। क्या आप सहमत हैं?
https://brainly.in/question/11843418
विश्व में शांति स्थापना के जिन दृष्टिकोणों की अध्याय में चर्चा की गई है उनके बीच क्या अंतर है?
https://brainly.in/question/11843406
Similar questions