Hindi, asked by nidhitamishra8nm, 1 year ago

हिंसा प्रधान फिल्मों को देखकर बाल वर्ग पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव का वर्णन करते हुए अमर उजाला के संपादक को पत्र लिखिए plz give me the answer

Answers

Answered by bhatiamona
55

Answer:

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

अमर उजाला शिमला,

विषय: हिंसा प्रधान फिल्मों के कारण  बाल वर्ग पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव  

महोदय,

            मैं अपने  लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से शिमला  सरकार के अधिकारियों का ध्यान हिंसा प्रधान फिल्मों को देखकर बाल वर्ग पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव  दिलाना चाहता  हूं। मेरा नाम राहुल शर्मा है | मैं न्यू शिमला में रहता हूँ | आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे। आज के समय में जो फिल्मों दिखाया जा रहा है उससे बाल वर्ग बहुत दुष्प्रभाव पड़ रहा है | बच्चे फिल्मों को देखकर  गलत काम कर रहे है , और घर पर माता-पिता से लड़ाई करते है | चोरी करना सिख रहे , नशा कर रहे है , घर से भाग जा रहे है | इसी प्रकार की फ़िल्में चलती  रही तो बच्चे बिगड़ जाएंगे | हमें इसे रोकना जरूरी है नहीं तो इसका असर बढ़ता ही जाएगा |   मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कठोर कार्यवाही करें|

धन्यवाद!

भवदीय,

राहुल शर्मा |

Answered by singharjun2012as
1

Explanation:

here is your answer buddy

Attachments:
Similar questions