Hindi, asked by womansworld0905, 11 months ago

हास्टल में रहनेवाले छोटे भाई को "व्यायाम का महत्व" समझाते हुए पत्र लिखिये।
plz answer it fast !!!​

Answers

Answered by krishnadeep04182002
3

परीक्षा भवन,

अ. ब. स.

दिनांक- 27 अप्रैल, 2019

प्रिय भाई,

सदा खुश रहो।

मैं यहाँ कुशल हूँ, आशा है वहाँ पर भी सभी कुशल होंगें। अभी-अभी मुझे पिता जी का पत्र प्राप्त हुआ और उनसे घर के सभी समाचार ज्ञात हुए। साथ ही साथ यह भी पता चला कि तुम्हारा स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखा करो।

तुम्हें तो पता ही है कि पहला सुख स्वस्थ शरीर को कहा जाता है। इसके लिए आवश्यक है कि तुम हमेशा योगासन किया करो। भाग-दौड़ भरी जिंदगी में व्यस्त रहने के कारण कोई भी स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं देता। योग एक ऐसा माध्यम है जो शरीर को स्वस्थ रखने में महत्पूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए मैं तुम्हें यही सलाह दू गा कि तुम नियमित रूप से योगा किया करो जिससे तुम्हारा शरीर चुस्त और फुर्तीला हो जाएगा और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी।

आशा करता हूँ कि तुम मेरे इस सलाह को मनोगें तथा अपने जीवन में योग को महत्त्व दोगे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम जल्द ही स्वस्थ हो जाओगें। माता-पिता को प्रणाम तथा बहन को मेरा प्यार देना।

तुम्हारा भाई

नाम

Similar questions