Social Sciences, asked by as8853932371, 2 months ago

हिटलर आर्थिक संकट का हल युद्ध निकालना चाहता था इसलिए उसने सन 1939 में किस देश पर हमला कर दिया​

Answers

Answered by daisyDrishti
7

सोवियत संघ पर जर्मनी के आक्रमण के साथ ही वर्ष 1939 में हुआ जर्मन-सोवियत समझौता भी टूट गया. धुरी देशों की सेनाओं ने 30 लाख लोगों को तीन ग्रुपों में बाँट कर लेनिनग्राद, कीएफ़ और मॉस्को को निशाना बनाया. सोवियत सेना इस औचक हमले से सन्न रह गई और पहली लड़ाई में उसे भारी नुक़सान हुआ. माना जाता है कि कई लाख लोगों की मौत हुई.

...hope it's helpful :)

Answered by IIBandookbaazII
4

यह इतिहास के सबसे बड़े विरोधाभासों में से एक है. हर चीज़ पर संदेह करने वाले स्टालिन हिटलर से धोखा खा गए. इस वजह से कई तरह की बातें उड़ीं, इनमें से एक में कहा गया कि स्टालिन जर्मनी पर पहले हमला करने की योजना बना रहे थे.

हालाँकि इस बात में कोई दम नहीं दिखता. दरअसल ये बात सोवियत संघ के 11 मई 1941 के आपात दस्तावेज़ पर आधारित है. इस दस्तावेज़ में नाज़ी हमले की योजना से वाक़िफ़ जनरल ज़ुखोव और अन्य लोगों ने संभावित जवाबी हमले पर विचार विमर्श किया था.

वह हिंदू महिला जो हिटलर की दीवानी थी

मालूम है कहां हुआ था हिटलर का जन्म?

जिन बातों पर उन्होंने विचार किया था, उनमें से एक था पहले ही हमला कर देना, लेकिन स्टालिन की रेड आर्मी उस समय ऐसा करने की स्थिति में बिल्कुल नहीं थी. इनमें से एक समस्या ये भी थी कि उनके तोपखाने जिन ट्रैक्टरों से ले जाए जाते थे, वे फसलों की कटाई के लिए इस्तेमाल हो रहे थे.

लेकिन ये काफ़ी रोचक है कि कैसे स्टालिन ने हर चेतावनियों को ख़ारिज कर दिया. ये चेतावनी उन्हें सिर्फ़ ब्रिटेन से नहीं मिली थी, बल्कि उनके अपने राजनयिकों और जासूसों ने भी उन्हें सतर्क किया था. शायद इसकी व्याख्या ये है कि स्पैनिश गृह युद्ध से ही वे इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि विदेश में रहने वाले हर व्यक्ति भ्रष्ट और सोवियत विरोधी है.

Similar questions