हिंदी भाषा का महत्व समजाते हुऐ अपने मित्र को पत्र।
Answers
Answered by
390
परीक्षा भवन
(शहर का नाम)
दिनांक :
प्रिय मित्र _______ (मित्र का नाम)
स्नेह!
तुम्हारा पत्र मिला तो उसमें व्यक्त किए गए तुम्हारे विचारों को पढ़कर अति प्रसन्नता हुई। आज के समय में जब हर कोई अन्तर्राष्ट्रिय भाषाओं को सीखने के पीछे पड़ा है तो तुम अपनी हिन्दी को और अच्छी करने के लिए कक्षाएँ लोगे।
हिन्दी हमारी राजभाषा और राष्ट्रिय भाषा दोनों है परंतु अन्ग्रेजी और अन्य अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं का फितूर चढ़ने के बाद हम भारतीय हमारी ही मातृभाषा की कदर खोते जा रहे हैं। इस भाषा की अहमियत को आज कम ही लोग समझते हैं और केवल कुछ ही लोग इसमें अपना रुझान दिखा रहे हैं।
आशा है की आपका अगला पत्र जल्द ही मिलेगा। अंकल-आंटी को प्रणाम और छोटे भाई को बहुत सार प्यार।
तुम्हारा मित्र
(पत्र लिखने वाले का नाम)
Answered by
94
Answer:
hindi
Explanation:
karan letter answer
Attachments:
Similar questions