Hindi, asked by anilgupta73338, 8 months ago

हिंदी गध के विकास में सर्वाधिक योगदान देने वाली पत्रिका का नाम लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
0

हिंदी गद्य के विकास में सबसे अधिक योगदान देने वाली पत्रिका का नाम है...

♦ सरस्वती पत्रिका ♦

स्पष्टीकरण:

सरस्वती पत्रिका हिंदी साहित्य की सबसे अधिक प्रसिद्ध व सर्वगुण संपन्न पत्रिका थी। इस पत्रिका का प्रकाशन जनवरी 1980 में आरंभ हुआ। उस समय इस पत्रिका में 32 पृष्ठ होते थे और पत्रिका का मूलय मात्र 4 आना होता था। 1900 सौ में पत्रिका आरंभ होने के बाद 3 वर्ष बाद 1903 में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी इस पत्रिका के संपादक बने और आगे निरंतर 1920 ईस्वी तक वे इस पत्रिका का संपादन करते रहे।

इस पत्रिका के माध्यम से द्विवेदी जी ने साहित्य व राष्ट्रीय चेतना को एक नया रूप दिया और हिंदी साहित्य को गढ़ने में इस पत्रिका का बेहद योगदान रहा। दुर्भाग्यवश इस पत्रिका का जून 1980 में प्रकाशन बंद हो गया। पत्रिका का प्रकाशन बंद होने के समय इस पत्रिका के संपादक निथीश राय थे। इस तरह यह पत्रिका लगभग 80 वर्षों तक प्रकाशित होती रही।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions