Hindi, asked by madhur8518, 1 year ago

हिंदी हमारी पहचान poem​

Answers

Answered by saipranav816
5

Answer:

Explanation:

हम सबकी प्यारी,

लगती सबसे न्यारी।

कश्मीर से कन्याकुमारी,

राष्ट्रभाषा हमारी।

साहित्य की फुलवारी,

सरल-सुबोध पर है भारी।

अंग्रेजी से जंग जारी,

सम्मान की है अधिकारी।

जन-जन की हो दुलारी,

हिन्दी ही पहचान हमारी।

ALSO READ:

हिन्दी भाषा पर कविता : हम सब मिलकर दें सम्मान

 

सम्बंधित जानकारी  

हिन्दी क‍‍विता : अन्नदाता

हिन्दी कविता : तुम बदल गए

अटल जी पर कविता : हां! ये मेरा अटल विश्वास है...

कवि अटल जी की कविता : रोते-रोते रात सो गई

हिन्दी भाषा पर कविता : हम सब मिलकर दें सम्मान

Answered by trisha10433
9

हिंदी हमारी पहचान

____________________

हर लोगो की ज़ुबान है

भारत की शान है

हर रग रग में बसी

हिंदी हमारी पहचान है

बचपन में हर बच्चे को सिखाई पहली भाषा है

भारत की वह मात्रिय भाषा है

गरीब हो या अमीर

यह हर किसी को आता है

जगह -जगह इसकी महानता है

कोने कोने में इसकी बोली है

हिंदी हमारी पहचान है

हर लोगों की बातचीत की भाषा है

यह 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है

लिखने , बोलने में काफी आसान है

इसलिए इसका इतना सम्मान है

हिंदी हमारी पहचान है

Similar questions