Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

हाथों की कलाकारी, घनघोर बारिश ,बुनाई का सफ़र, आड़ा-तिरछा ,डलियानुमा, कहे मुताबिक
इन वाक्यांशों का वाक्यों में प्रयोग करो।
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘साँस-साँस में बाँस’

Answers

Answered by nikitasingh79
105
१.हाथों की कलाकारी →• कुम्हार हाथों की कलाकारी से मिट्टी को मनचाहे रूप में डाल लेता है।
•ताजमहल हाथों की कलाकारी का उत्कृष्ट नमूना है।

२. आड़ा तिरछा→ •यह आड़ा तिरछा चित्र किसने बनाया है?
•इन पुस्तकों को आड़ा तिरछा  मत रखो।

३. घनघोर बारिश → •केरल में मानसून के आते घनघोर बारिश प्रारंभ हो गई।
•कल घनघोर बारिश हुई थी।

४. डलियानुमा → •मानव को भोजन इकट्ठा करने के लिए डलियानुमा वस्तु की आवश्यकता महसूस हुई।
•तुम्हारा यह थैला तो डलियानुमा है।

५. बुनाई का सफर →• बांस की बुनाई का सफर प्राचीन काल से चला आ रहा है।

६. कहे मुताबिक → •मौसम वैज्ञानिक के कहे मुताबिक आज मौसम गर्म रहेगा।
•माता पिता के कहे मुताबिक चलोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by Ankit2008
17

Answer:

I think this is helpful for you

Attachments:
Similar questions