Hindi, asked by NeilLobo, 1 year ago

हिंदी का पेपर कठिन आया इस पर दो विद्याथियो की बातचीत ( संवाद ) लिखिए |

Answers

Answered by bhatiamona
33

हिंदी का पेपर कठिन आया इस पर दो विद्याथियो की बातचीत ( संवाद )

अनुज : हेल्लो आयुष ?

आयुष : हेल्लो अनुज  , क्या हुआ चिंता में लग रहे हो ?

अनुज : यार आज मेरी हिंदी की परीक्षा थी , अच्छी नहीं हुई ?

आयुष : चिंता क्यों ले रहे हो , यह प्रश्न पत्र बहुत कठिन था ।

अनुज: हाँ यार हर साल के मुकाबले इस साल का पेपर मुझे बहुत कठिन लगा|

आयुष : तुमने कितने प्रश्न किए ?

अनुज : मैंने आधा ही पेपर किया जितना मुझे आता था , बाकी रहने दिया |

आयुष : मैंने भी अपनी मर्ज़ी से किए जो आते थे , बाकी छोड़ दिए, देखो क्या होता है।

अनुज :डरो मत जो होगा सब के साथ होगा , डरने से कुछ नहीं होगा |

आयुष : कल मिलते है स्कूल में बाये|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/5378100

Do Mitro ke beech aatankwad ko Lekar samvad lekhan

Answered by yugandharadoble202
0

okkkkkkkkkkkkk voooooooorooo

Similar questions