Hindi, asked by arshadkhan050586, 11 months ago

हाथ काट देना
वाक्य प्रयोग ----

कुढ़ उठना
वाक्य प्रयोग ----​

Answers

Answered by shishir303
0

दिए गए मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग इस प्रकार है...

हाथ काट देना

अर्थ : असहाय कर देना

वाक्य प्रयोग : कोरोना महामारी के कारण सारी अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है, इसने लोगों के हाथ काट कर रख दिये हैं।

कुढ़ उठना

अर्थ : परेशान होना, ईर्ष्या करना, चिड़चिड़ाना

वाक्य प्रयोग : रमेश अपने पड़ोसी सुरेश की तरक्की देख-देखकर हमेशा कुढ़ता रहता है।

✎... मुहावरे और कहावत ऐसे वाक्यांश होते है, अपने मूल शब्दों के अर्थ से अलग कोई विशिष्ट अर्थ प्रकट करते हों। मुहावरों या कहावत का प्रयोग करने से किसी बात को कहने का अंदाज बदल जाता है, और वो बात वजनदार हो जाती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

जड खोदना -मुहावरे से वाक्य

https://brainly.in/question/2773123

रंग जमाना का मुहावरा अर्थ क्या होगा

https://brainly.in//question/11951606

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions