Hindi, asked by gaurav16278, 1 year ago

हिंदी की उपयोगिता बताते हुए मित्र को पत्र लिखिए।
अनुशासन का महत्व बताते हुए मित्र को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
20

देवनगर, मथुरा

उत्तर प्रदेश, 678900

प्रिय मित्र,

मैं कामना करता हूं कि तुम दिन दुगनी और रात चौगुनी कर तरक्की करो और पूरे जग में खूब नाम कमाओं। राज पिछले माह मुझे मेरे कालेज मेे एक सेमिनार में अनुशासन के संबंध में जो बताई गई वह सचमुच बहुत लाभकारी थी। मैं, तुम्हें भी वह महत्वपूर्ण बाते बताने जा रहा हूं।

माता-पिता एवं गुरुजनों के आदेशानुसार चलना ही अनुशासन कहलाता है, किन्तु यह अनुशासन के अर्थ को सीमित करने जैसा है | व्यापक रुप से देखा जाए तो आवश्यकतानुरूप स्वयं को नियंत्रण में रखना भी अनुशासन ही है | अनुशासन के व्यापक अर्थ में, शासकीय कानून के पालन से लेकर सामाजिक मान्यताओं का सम्मान करना ही नहीं, बल्कि स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक नियमों का पालन करना भी सम्मिलित है | इस तरह, सामान्य एवं व्यवहारिक रूप में, व्यक्ति जहां रहता है, वहां के नियम, कानून एवं सामाजिक मान्यताओं के अनुरूप आचरण एवं व्यवहार करना ही अनुशासन कहलाता है |

आशा करता हूं कि तुम भी इन बातों पर गौर करोगे और तुम औरों को भी बताओगे।

तुम्हारा मित्र

a b c


shivam73585: your are great chiragg sir.....
sahil75405: nice gya
Similar questions