हाथी क्या उछल कूद कर सकेगा
ans
Answers
Answered by
0
Answer: वह व्यक्ति हाथी के महावत के पास गया और उससे पूछा कि हाथी इतना शक्तिशाली है तो ये पतली सी रस्सी क्यों नहीं तोड़ पा रहा है?
> महावत ने जवाब दिया कि जब ये हाथी छोटा था, तब हमने इसे जंजीरों से बांधकर रखा था। उस समय इसने जंजीर तोड़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन ये तोड़ नहीं पाया।
> धीरे-धीरे ये बड़ा होने लगा और जंजीर तोड़ने की कोशिश करता रहा, लेकिन हर बार नाकाम हुआ। इसने ये मान लिया कि जंजीर को तोड़ने की शक्ति इसमें नहीं है। इसके बाद हमने इसे रस्सी से बांधना शुरू कर दिया।
> हाथी बड़ा होने के बाद भी इसे बचपन की याद है कि वह रस्सी नहीं तोड़ पाएगा। इसी वजह से ये अब पतली रस्सी को तोड़ने की कोशिश नहीं करता है।
Similar questions