हाथ-पांव ठंडे होना मुहावरे का अर्थ एवं वाक्य प्रयोग
Answers
Answered by
7
Answer:
बहुत दर lagna
Explanation:
आगे से आ रहे पागल कुत्ते को देखकर...........
Answered by
1
हाथ पांव ठंडे होना मुहावरे जा अर्थ एवं वाक्य प्रयोग निम्न प्रकार से किया गया है।
- हाथ पांव ठंडे होना
- अर्थ : भयभीत हो जाना या घबरा जाना।
- वाक्य प्रयोग : मोहित और उसके कुछ मित्र रविवार के दिन पर्वतारोहण के लिए निकले। उन्होंने पर्वत पर चढ़ने की सारी सामग्री ले ली थी। जहां उन्हें जाना था, उस रास्ते पर बीच में जंगल था, वे लोग जीप में जा रहे थे, जंगल के बीच पहुंचने ओर उन्हें जानवरो की आवाजें आने लगी। अचानक वहां जीप के पास एक शेर आकर रुक गया, शेर को देखकर मोहित के
हाथ - पांव ठंडे हो गए।
- रोहन अपने दोस्तो के सामने हमेशा बड़ी बड़ी बातें करता था , ढींगे हांकता था। उसके सभी दोस्तों को पता था कि रोहन केवल बातें बनाना जानता है। एक बार उनसे रोहन ने कहा कि कल उसने एक चोर को पकड़वाया। कुछ दिनों बाद उसी जगह से एक पकिट मार ने रोहन के मित्र का पर्स चुरा लिया , सबने रोहन से कहा कि अब चोर के पीछे भागकर उसे पकड़े। रोहन को अपनी इज्जत बचानी थी इसलिए वह चोर के पीछे भागा, चोर के सामने जैसे ही पहुंचा, उसने रोहन को चाकू दिखाया, चाकू देखकर रोहन के हाथ - पांव ठंडे हो गए।
#SPJ2
और जानें
https://brainly.in/question/34652240
https://brainly.in/question/9908925
Similar questions