Hindi, asked by hi4sanjana, 11 months ago

हिंदी परीक्षा में बैठने की अनुमति मांगते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by rahulkatale2
16

17 मई, 2012

विषय : वार्षिक परीक्षा के बारे में

पूज्य पिताजी,

सादर चरण स्पर्श।

आपका पत्र मिला। मैं वार्षिक परीक्षा के लिए अध्ययनरत था। इसलिए उत्तर देने में कुछ विलंब हुआ, इसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। आपके सुझावों के अनुरूप में सत्र के प्रारंभ से ही अपना निर्धारित पाठ्यक्रम तैयार करता रहा हूँ। प्रत्येक विषय का समय निर्धारित करके मैं उसे तैयार करता रहा। ऐसे में परीक्षा में मात्र पुनर्बभ्यास ही करना पड़ा और मेरे सभी प्रश्नपत्र बहुत अच्छे हुए।

शेष शुभ। माताजी को मेरा सादर अभिवादन तथा नैना को प्यार।

आपका पुत्र

शरद

Answered by joshua9958
4

Answer:

17 मई, 2012

विषय : वार्षिक परीक्षा के बारे में

पूज्य पिताजी,

सादर चरण स्पर्श।

आपका पत्र मिला। मैं वार्षिक परीक्षा के लिए अध्ययनरत था। इसलिए उत्तर देने में कुछ विलंब हुआ, इसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। आपके सुझावों के अनुरूप में सत्र के प्रारंभ से ही अपना निर्धारित पाठ्यक्रम तैयार करता रहा हूँ। प्रत्येक विषय का समय निर्धारित करके मैं उसे तैयार करता रहा। ऐसे में परीक्षा में मात्र पुनर्बभ्यास ही करना पड़ा और मेरे सभी प्रश्नपत्र बहुत अच्छे हुए।

शेष शुभ। माताजी को मेरा सादर अभिवादन तथा नैना को प्यार।

आपका पुत्र

शरद

Explanation:

Thank you hope it helped

Similar questions