Hindi, asked by preet2016preeti, 8 months ago

हिंदी साहित्य के आदिकाल को आदिकाल की संज्ञा किस विद्वान ने दी?​

Answers

Answered by mk7631239
3

aachaarey hazare prasad trivedi

Answered by bhatiamona
1

हिंदी साहित्य के आदिकाल को आदिकाल की संज्ञा किस विद्वान ने दी?​

हिंदी साहित्य के आदिकाल को आदिकाल की संज्ञा डॉ हजारी प्रसाद द्विवेदी विद्वान ने दी थी |

आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्‍म 20 अग्रस्‍त, सन् 1907 ई. में बालिया जिले के 'दुबे का छपरा' नामक ग्राम में हुआ था। इनके पिता का नाम श्री अनमोल दुबे एवं माता का नाम  श्रीमती ज्‍योतिकली देवी था। इनकी शिक्षा का प्रारम्‍भ संस्‍कृत से हुआ था| हज़ारी प्रसाद द्विवेदी को भारत सरकार ने उनकी विद्वत्ता और साहित्यिक सेवाओं को ध्यान में रखते हुए साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में 1957 में 'पद्म भूषण' से सम्मानित किया था।

Similar questions