हाथ से लिखी पुस्तक'अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
Answers
Answer:
जो कभी न मरे- अमर
जो पढ़ा-लिखा न हो- अपढ़, अनपढ़
जो अक्षर पढ़ना-लिखना जानता है- साक्षर
जो दूसरों पर अत्याचार करें- अत्याचारी
जो दिखाई न दे- अदृश्य
जो कभी नष्ट न हो- अनश्वर
जो उच्च कुल में उत्पन्न हुआ हो- कुलीन
जो क्षमा के योग्य हो- क्षम्य
Explanation:
हाथ से लिखी पुस्तक'अनेक शब्दों के लिए एक शब्द :
हाथ से लिखी पुस्तक : पांडुलिपि
हाथों से लिखी पुस्तक को 'पांडुलिपि' कहते हैं, जो प्राचीनकाल में हाथ से ही लिखी जाती थी। जब छापेखाने का आविष्कार नही हुआ था।
व्याख्या :
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के द्वारा किसी एक शब्द माध्यम से पूरे शब्द समूह का अर्थ व्यक्त कर दिया जाता है।
जैसे :
विद्या की चाह रखने वाला : विद्यार्थी
गुरु के समीप रहने वाला : अन्तेवासी
कुछ सीखने की चाह रखने वाला या सीखने वाला : शिष्य
विद्यालय में पढ़ने वाला : छात्र
परीक्षा देना वाला : परीक्षार्थी
अध्ययन में व्यस्त रहने वाला : अध्ययनरत
अध्ययन किया हुआ : अधीत