हिंदी समाचार पत्र से नियमित एक मुख्य समाचार का चयन करके तिथि सहित अपनी कॉपी में लिखें हिंदी में
Answers
Answer:
हरियाणाः अनलॉक-1 का तीसरा दिन / दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर फिर सील, मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा- दिल्ली से बातचीत के बाद खुलेगा बॉर्डर
Explanation:
दैनिक भास्करJun 03, 2020, 12:43 PM IST
पानीपत. दिल्ली से लगती हरियाणा की सीमाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है। इससे यहां आने-जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कभी हरियाणा सरकार बॉर्डर खोल देती है तो कभी बंद कर देती है। इसी तरह दो दिन पहले हरियाणा सरकार ने बॉर्डर खोला तो दिल्ली ने रोक लगा दी। बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार ने केंद्र की गाइडलाइन के बावजूद भी दिल्ली में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की एंट्री बैन कर दी है। अब हरियाणा सरकार भी दिल्ली से लगती सीमाओं को दिल्ली सरकार से बातचीत के बाद ही खोलेगी। इसका सीधा मतलब है कि हरियाणा ने भी अब सीमाएं दोबारा बैन कर दी हैं।
हरियाणा और दिल्ली अब दोनों राज्यों की सीमाओं पर आवाजाही के लिए पुलिस सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आने-जाने की अनुमति दे रही है। इसके अलावा मूवमेंट पास वाले लोग भी आवाजाही कर सकते हैं। इससे पहले मई में बॉर्डर सील रहे, इन्हें जून में खोला गया था लेकिन अब दोबारा सील कर दिया गया। अब बॉर्डर पर सख्ती पहले की तरह बनी रहेगी।