Hindi, asked by aman24043, 6 months ago

हिंदुत्व के नाम पर कितने अनर्थ किया
Std-11 hindi qna
Please answer Need urgently ​

Answers

Answered by aadityamishra2970
0

Answer:

हिन्दुत्व का अर्थ हैं- हिन्दु भावना तथा हिन्दु होने का भाव । हिन्दुत्व धर्म का पर्यायवाची है,जिसमें सदैव संपूर्ण जगत के कल्याण एवम् आत्मीयता और मानवता उत्कृष्ट बनाता है। जो भारत वर्ष में प्रचलित उन सभी आचार-विचारों, व्यक्ति और समाज में पारस्परिक सामाजिक समरसता, संतुलन तथा मोक्ष प्राप्ति के सहायक तत्वों को स्पष्ट करता है। यह एक ऐसी प्रणाली है जिसमें धर्म तंत्र से लोक शिक्षण सिखाने की कोशिश की गई है और यह एक जीवन-दर्शन और जीवन जीने की पद्धति है इसके माध्यम से नित्यकर्म में अध्यात्म से जोड़ कर अंतर मन को भावनाओं को प्रबल बनाने में सहायता मिलती हैं जो मानव समाज में फैली समस्याओं को सुलझाने में सहायक है। वास्तविकता में देखा जाए तो यह धर्म ही नहीं अपितु मानवता को उत्कृष्ट बनाए रखने के लिए एक पद्धति है

अभी तक हिन्दुत्व को मजहब के समानार्थी मानकर उसे गलत समझा गया था, उसकी गलत व्याख्या की गई, क्योंकि मजहब मात्र पूजा की एक पद्धति है जबकि हिन्दुत्व एक दर्शन है जो मानव जीवन का समग्रता से विचार करता है। समाजवाद और साम्यवाद भौतिकता पर आधारित राजनैतिक एवं आर्थिक दर्शन है जबकि हिन्दुत्व एक ऐसा दर्शन है जो मनुष्य की भौतिक आवश्यकताओं के अतिरिक्त उसकी मानसिक, बौद्धिक और भावनात्मक आवश्यकता की भी पूर्ति करता है। कोई व्यक्ति मात्र सुविधाओं की प्राप्ति से प्रसन्न नहीं रह सकता। हिन्दुत्व एक जीवन पद्धति है

Similar questions