Hindi, asked by dhanush1646, 5 months ago

हिंदी व्याकरण और निबंध पुस्तकों को भेजने के लिए हिंदी विद्या मंदिर एवेन्यू रोड बेंगलुरु किताब घर को पत्र लिखिए।

please answer as fast as u can​

Answers

Answered by Sauron
78

पत्र लेखन : औपचारिक

\rule{300}{1.5}

दिनांक :- 18 जनवरी, 2021

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय,

हिंदी विद्या मंदिर,

एवेन्यू रोड,

बेंगलुरु

विषय :- पुस्तकों की मांग करने हेतु पत्र।

श्रीमान महोदय,

मुझे समाचार पत्र में प्रकाशित हुए विज्ञापन के द्वारा ज्ञात हुआ कि, आपके यहां सभी तरह की शैक्षणिक पुस्तकें उपलब्ध है। मुझे कुछ पुस्तकों की जरूरत है ,जो कि आपके पास उपलब्ध है।

पुस्तकों की सूची निम्नलिखित है :

  • हिंदी व्याकरण - (कक्षा 11 )
  • हिंदी निबंध - ( कक्षा 11)
  • हिंदी व्याकरण - ( कक्षा 12)
  • हिंदी निबंध - ( कक्षा 12)

महोदय, आपसे सविनय निवेदन है कि, आप यह पुस्तकें दिए गए पते पर भेजने का कष्ट करें। आपसे अनुरोध है कि इन पुस्तकों की एक-एक प्रति कुरियर द्वारा भेजने की कृपा करें।

मुझे आशा है कि, आप यह पुस्तके शीघ्र अति शीघ्र ही भेजेंगे।

धन्यवाद

भवदीय,

ऋत्विज खुराना,

(पत्र लिखने वाले का पता),

(मोबाइल नं.)


sainiinswag: Good Answer
dhanush1646: thank you so much sis
Anonymous: Great ✌
Sen0rita: Amazing sir
Anonymous: अत्युत्तम!
Similar questions