History, asked by navnathdudhate9933, 1 year ago

हैदरअली का जन्म कब और कहाँ हुआ? उसने मैसूर की सत्ता किस प्रकार प्राप्त की?

Answers

Answered by pratapkumar7317
0

Answer:

हैदर अली का जन्म 1722 में, बुदीकोट, मैसूर, भारत में हुआ था। मैसूर के मुस्लिम शासक और सेनापति के रूप ...

Explanation:

मैसूर का शासक

एक फ़्राँसीसी व्यक्ति जोसेफ़ फ़्रैक्वाय डूप्ले से युद्ध कौशल सीखने के बाद हैदर अली ने मैसूर सेना में ब्रिगेड कमाण्डर के पद पर नियुक्त अपने भाई को बम्बई (वर्तमान मुम्बई) सरकार से सैनिक साज़ो-सामान हासिल करने और 30 यूरोपीय नागरिकों को बन्दूक़ची बहाल करने के लिए प्रेरित किया। इस तरह पहली बार किसी भारतीय द्वारा बन्दूक़ों और संगीनों से लैस नियंत्रित सिपाहियों की टुकड़ी का गठन हुआ, जिसके पीछे ऐसे तोपख़ाने की शक्ति थी, जिसके तोपची यूरोपीय थे। हैदर अली ने 1749 में मैसूर में स्वतंत्र कमान प्राप्त की। बाद में उसने प्रधानमंत्री नंजराज की जगह ले ली और राजा को उसके ही महल में नज़रबन्द कर दिया। फिर लगभग 1761 में वह मैसूर का शासक बन गया। उसने बहुत जल्दी ही बदनौर, कनारा तथा दक्षिण भारत की छोटी-छोटी रियासतों को जीतकर अपने राज्य में मिला लिया।

Answered by priyankapandeyipl
0

Answer:

Haidar Ali was born in 1722.He got Mysore by fighting in the Anglo Mysore War.

Similar questions