हृदय को कितने कक्षों में बाँटा गया है?
Answers
Answered by
0
Answer:
2 kaksha mai bata hai, left side or right side
Explanation:
I hope its help you
Answered by
1
हृदय का वर्गीकरण करते समय इसे मुख्यतः दो हिस्सों में बाँटा जाता है: दाँया एवं बाँया। अब बाँया और दाँया दोनों भागों को फिर से दो अन्य भागों में विभाजित किया जाता है, जिन्हे एट्रियम और वेंट्रिकल के नाम से सम्बोधित किया जाता है।
पक्षियों और स्तनधारी जीवों में हृदय के चार कक्ष होते हैं, वहीं मछलियों में हृदय में तीन कक्ष होते हैं। हृदय का कार्य होता है रक्त में ओक्सिजन को मिलाना और पूरे शरीर तक पहुँचाना और पूरे शरीर में से दूषित रक्त को इक्कट्ठा करना।
Similar questions