हृदय पेशी ऊतक की संरचना को समझाइए।
Answers
Answer:
ये पेशियाँ केवल पृष्ठवंशियों के हृदय की भित्ति (wall) पर पाई जाती हैं । हृदय पेशी तन्तु छोटे बेलनाकार एवं शाखित होते हैं । शाखित होने के कारण एक अन्तर संयोजी जाल बनाते हैं। इनके सार्कोप्लाज्म में एक केन्द्रक मध्य में पाया जाता है। इनमें अन्तर्विष्ट पट्ट (intercalated disc) पाये जाते हैं जिनके कारण यह छोटे-छोटे खण्डों में विभाजित रहता है। प्रत्येक खण्ड में रेखित पेशी तन्तु के समान गहरी व हल्की पट्टियाँ पाई जाती हैं। इन पर इच्छा शक्ति का नियन्त्रण नहीं होता है, इस तरह कार्य की दृष्टि से ये अनैच्छिक होती हैं।
Answer:
hiii
your answer is here !
Explanation:
हृदय पेशी-ये पेशियाँ केवल पृष्ठवंशियों के हृदय की भित्ति (wall) पर पाई जाती हैं। हृदय पेशी तन्तु छोटे बेलनाकार एवं शाखित होते हैं। शाखित होने के कारण एक अन्तर संयोजी जाल बनाते हैं। इनके सार्कोप्लाज्म में एक केन्द्रक मध्य में पाया जाता है। इनमें अन्तर्विष्ट पट्ट (intercalated disc) पाये जाते हैं जिनके कारण यह छोटे-छोटे खण्डों में विभाजित रहता है। प्रत्येक खण्ड में रेखित पेशी तन्तु के समान गहरी व हल्की पट्टियाँ पाई जाती हैं। इन पर इच्छा शक्ति का नियन्त्रण नहीं है। होता है, इस तह कार्य की दृष्टि से ये अनैच्छिक होती हैं।
follow me !