'हृदय से लगाना' मुहावरे को
वाक्य में प्रयोग कीजिय
Answers
'हृदय से लगाना' मुहावरे को वाक्य में प्रयोग कीजिये।
मुहावरा : हृदय से लगाना
अर्थ : प्रेमपूर्वक गले से लगाना, किसी को भाव में आकर गले लगाना
वाक्य प्रयोग : गोविंद की माँ ने जैसे ही गोविंद द्वारा विद्यालय में परीक्षा में सर्वप्रथम स्थान हासिल करने की खबर सुनी उसने गोविंद को हृदय लगा लिया।
वाक्य प्रयोग : गोपाल एक साल बाद जब अपने घर पहुँचा तो उसके माता-पिता ने उसे हृदय से लगा लिया।
व्याख्या :
वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं।
मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।"