' होड़ा-होड़ी' शब्द से आप क्या समझते हैं? *
क) एक दूसरे को नीचा दिखाना
ख) आपस में वैर-विरोध रखना
ग) परस्पर घृणा की भावना रखना
घ) एक दूसरे से आगे बढ़ जाने की कोशिश करना
Answers
Answered by
1
सही जवाब है, विकल्प...
(घ) एक दूसरे से आगे बढ़ जाने की कोशिश करना
स्पष्टीकरण:
होड़ा-होड़ी शब्द का अर्थ है एक-दूसरे से आगे बढ़ जाने की कोशिश करना।
होड़ शब्द प्रतिस्पर्धा से संबंध रखता है। प्रतिस्पर्धा यानी किसी कार्य में किसी दूसरे को अपना प्रतिद्वंद्वी मानकर उससे आगे निकलने की कोशिश करना।
जब दो या दो से अधिक व्यक्ति किसी यह कार्य में संलग्न होते हैं तो वह उस कार्य को सबसे पहले खत्म करना या आगे निकलने की कोशिश करते हैं। यही प्रक्रिया होड़ा-होड़ी कहलाती है।
उदाहरण के लिए कुछ वाक्य प्रयोग...
टीवी पर आने वाले न्यूज़ चैनलों में सनसनीखेज खबरों की होड़ा-होड़ी मची हुई है।
सोशल मीडिया पर आजकल जिधर देखो सबको नफरत और नकारात्मकता फैलाने की होड़ा-होड़ी मची हुई है।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Similar questions