Sociology, asked by singhsaksham895, 10 months ago

ह्यूमन नेचर एण्ड सोशल आर्डर"" नामक पुस्तक किसने लिखी है?

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

चार्ल्स कौली

@#opeless

Answered by bhatiamona
1

ह्यूमन नेचर एंड द सोशल ऑर्डर (Human Nature and Social Order) पुस्तक प्रसिद्ध अमेरिकी अर्थशास्त्री एवं समाजशास्त्री चार्ल्स हार्टन कोइली (Charles Horton Cooley) ने लिखी थी।

Explanation:

चार्ल्स हार्टन कोइली (Charles Horton Cooley) अमेरिका के एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और समाजशास्त्री थे। ह्यूमन नेचर एंड द सोशल ऑर्डर (Human Nature and Social Order) पुस्तक उन्होंने 1902 में लिखी थी। चार्ल्स हार्टन कोइली का जन्म 17 अगस्त 1964 को अमेरिका के मिशिगन प्रांत में हुआ था। उनके पिता अमेरिका के मिशिगन प्रांत के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश थे। चार्ल्स हार्टन कोइली ने अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र की पढ़ाई की थी और 1905 में अमेरिकन सोशियोलॉजिकल एसोसिएशन की स्थापना भी की थी। चार्ल्स हार्टन कोइली की मृत्यु  कैंसर के कारण 7 मई 1929 को 65 वर्ष की आयु में हो गई।

Similar questions