हकीम शेख प्रकरण में अदालत ने क्या फैसला सुनाया
Answers
O हकीम शेख प्रकरण में अदालत ने क्या फैसला सुनाया ?
► हकीम शेख प्रकरण में अदालत ने यह फैसला सुनाया कि संविधान के अनुच्छेद 21 में हर नागरिक को जीवन का मौलिक अधिकार दिया गया है और जीवन के इस मौलिक अधिकार में स्वास्थ्य का अधिकार भी शामिल है। अतः संबंधित पश्चिम बंगाल सरकार अस्पतालों की लापरवाही के कारण हकीम शेख को हुए नुकसान का मुआवजा दे।
हकीम शेख एक खेतिहर किसान थे, जो चलती ट्रेन से गिरकर घायल हो गए थे। कई अस्पतालों ने उनका इलाज करने से इंकार कर दिया था, जिससे उनकी हालत काफी खराब हो गई। बाद में उन्होंने इस संबंध में मुकदमा दायर किया और अदालत ने उनकी सुनवाई करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को आदेश दिया कि वह अस्पतालों की लापरवाही के कारण हकीम शेख को हुए नुकसान की भरपाई करें। सरकार ने यह आदेश भी दिया कि वह प्राथमिक स्वास्थ्य व्यवस्था की रूपरेखा इस तरह तैयार करें कि आपात स्थितियों में गंभीर रूप से बीमार या घायल रोगियों के इलाज पर विशेष ध्यान दिया जाए।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼