Hindi, asked by vibhamehta215, 9 months ago

हल्कू किस उपन्यास का पात्र है​

Answers

Answered by mapooja789
0

उत्तर: महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी पूस की रात का पात्र है ।

व्याख्या: यह कहानी करीब 100 साल पहले 1921 में मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखी थी । उस समय में किसानों की स्थिति को जानने समझने के लिए यह कहानी है। मुंशी प्रेमचंद के रचनाकाल और मौजूदा दौर में किसानों की स्थिति का तुलनात्मक अध्ययन किया जाए तो एक बात तो पता लगती है कि किसानों के लिए स्थितियां आजादी के बाद बहुत बेहतर नहीं हुई हैं। मौजूदा वक्त में तो कृषि संकट चरम पर पहुंच ही गया है। इस कहानी में किसानों की दो समस्याएं सामने आती हैं - कर्ज में डूबा किसान और खेती का जरूरी न होना ।

#SPJ3

Similar questions
Math, 9 months ago