Social Sciences, asked by Prakhar7421, 1 year ago

हल्दीघाटी के मैदान में युद्ध प्रारम्भ हुआ
(अ) 18 जून 1576 को
(य) 18 जून 1577 को
(स) 18 [न 1578 को
(द) 18 जून 1579 को

Answers

Answered by priyanshi2944
3

Answer:

A-18 june 1576.

Explanation:

Hope it helps you.

Answered by shishir303
0

इस प्रश्न का सही उत्तर है विकल्प....

(अ) 18 जून 1576

हल्दीघाटी का युद्ध मुगल बादशाह अकबर और मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप के बीच लड़ा गया था। ये युद्ध राजस्थान के हल्दीघाटी नामक स्थान पर 18 जून 1576 को लड़ा गया था। यह युद्ध भयंकर विनाशकारी साबित हुआ। इसमें किसी पक्ष की न तो स्पष्ट विजय हुई और ना ही स्पष्ट हार हुई। हालांकि मुगलों के पास सैन्य ताकत ज्यादा थी और महाराणा प्रताप के पास उतना सैन्य बल नहीं था। उसके बावजूद भी महाराणा प्रताप की बहादुरी और जुझारू शक्ति अधिक प्रबल थी और उन्होंने अपनी वीरता के बल पर मुगलों से डटकर लोहा लिया। उन्होंने आखिरी समय तक हार ना मानी। मुगल महाराणा प्रताप को ना तो पूरी तरह हरा पाए और महाराणा प्रताप मुगलों से पूरी तरह जीत नहीं पाए। युद्ध के परिणाम के रूप में महाराणा प्रताप युद्ध में घायल होकर किसी तरह बच निकले थे और मुगलों उन्हें पकड़ नहीं पाए। हालांकि महाराणा प्रताप की सेना में ज्यादा संख्या में सैनिक हताहत हुए थे। उसके बाद महाराणा प्रताप निरंतर अपनी स्वतंत्रता के लिए मुगलों से संघर्ष करते रहे।

Similar questions