Hindi, asked by Infinity1762, 11 months ago

Haldar sahab ke man mein kasbe mein ghus ne se pahle kya khayal aaya part 10 netaji ka chashma class 10th ncert

Answers

Answered by bhatiamona
0

हालदार साहब को नेताजी की कस्बे में घुसने से पहले ही क्या ख्याल आया:

नेता जी का  चश्मा कहानी प्रकाश जी द्वारा लिखी गई है | यह एक प्रसिद्ध कहानी है | लेखन ने इस कहानी में देश की भक्ति की भावना सभी नागरिकों में होनी चाहिए का वर्णन किया है |

हालदार साहब को नेताजी की कस्बे में घुसने से पहले ही  ख्याल आया कि कस्बे की हृदयस्थली में सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा  चेहरे पर चश्मा नहीं होगा क्योंकि उस प्रतिमा को बनाने वाला मास्टर साहब चश्मा बनाना भूल गया है और देशभक्ति की भावना से भरा कैप्टन मर गया है जो प्रतिमा के चेहरे पर चश्मा पहनाया करता था|

             वह उस जगह को देखंगे भी नहीं और न रुकेंगे , न ही पण खाएँगे क्योंकि यह सबदेखर उनको बहुत दुःख होगा| कैप्टन अब इस दुनिया में नहीं जो हमेशा उनकी प्रतिमा में चश्मा लगता था|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10414792

पान वाले ने मूर्ति के चश्मे बदलने का क्या कारण बताया

Answered by lakshita7731
0

Answer:

haldar Sahab ke man me ye khayal Aya ki vha pr murti toh hogi pr us or chashma Nahi Hoga.

Similar questions