Hindi, asked by netra10, 1 year ago

Haldar sahab ki Dukhi hone ka kya Karan tha

Answers

Answered by schoolexam
104
जब भी हालदार साहब उस कस्बे से गुजरते तो मुख्य चौराहे पर रूककर पान जरुर खाते और नेताजी की मूर्ति पर बदलते चश्मे को देखते | एक बार पानवाले से पूछा की ऐसा क्यों होता है तो पानवाले ने बताया की ऐसा कैप्टेन चश्मे वाला करता है | जब भी कोई ग्राहक आटा और उसे वही चश्मा चाहिए तो वो मूर्ति से निकलकर बेच देता और उसकी जगह दूसरा फ्रेम लगा देता | पानवाले ने बताया की जुगाड़ पर कस्बे के मास्टर साहब से बनवाया वह मूर्ति, मास्टर साहब चश्मा बनाना भूल गए थे | और पूछने पर पता चला की चश्मे वाले का कोई दूकान नहीं था बल्कि वो बस एक मरियल सा बूढा था जो बांस पर चश्मे की फेरी लगाता था | जिस मजाक से पानवाले ने उसके बारे में बताया हालदार साहब को अच्छा न लगा 

schoolexam: mark as brainliest so that i can kee helping you in future also
Answered by singhbhumika001
11

Answer

हलदर साहब को पान वाली द्वारा कैप्टन की देशभक्ति का मजाक उड़ाना अच्छा नहीं लगा।

follow and mark as brainlist

Similar questions