Hindi, asked by aryanvermalegend, 9 months ago

हम आजीवन क्या करते रह जाते है? सफलता में क्या – चीजें बाधक बनती हैं? उन्हें कैसे दूर किया जा सकता है?
अगर आपको नहीं पता तो कृपया कुछ भी न लिखें
अपने अंकों के साथ आनंद लें

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

सफल होने के कर्इ रास्ते हैं. निर्भर यह करता है कि आप किस रास्ते को चुनते हैं. इसमें यह बात भी मायने रखती है कि वह रास्ता आपके लिए कितना उपयुक्त है. लेकिन, सफल लोगों में एक बात समान होती है. वे कुछ खास आदतें विकसित कर लेते हैं, जिन्हें हर रोज दोहराते हैं. फिर परिस्थितियां कुछ भी हों. ये आदतें आपके लिए सफलता के दरवाजे खोल देती हैं. हम सफलता के लिए 10 नियम आपको बताते रहे हैं.

Answered by aradhanatiwari9795
3

Explanation:

प्राथमिकताएं निर्धारित न करना

हम में से बहुत से लोग जीवन में अपने लक्ष्य को लेकर क्लियर नहीं होते। साथ ही हमारी प्राथमिकताएं भी ऐसी होती हैं, जिनसे हमारे लक्ष्य का कुछ लेना-देना नहीं होता। ऐसे में बहुत जरुरी है कि दुविधा में न पड़े और अपनी प्राथमिकताओं को चुनें।

टाइम मैनेज न करना

हम में से बहुत से लोग टाइम को लेकर अक्सर शिकायत करते रहते हैं कि ऐसे में सफलता को हासिल करने के लिए बहुत जरुरी है कि टाइम को मैनेज किया जाए।बहुत से लोग रणनीति के बाद भी टाइम मैनेज नहीं करते, जिससे उनके लक्ष्य पूरा नहीं हो पाता।

छोटी सफलताओं से अति उत्साहित

हम में से बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो छोटी-छोटी उपलब्धियों को पाकर बहुत खुश हो जाते हैं, वहीं कभी-कभी वो अंहकार में भी आ जाते हैं, जो आगे चलकर उनके लिए हानिकारक साबित होता है।

किसी भी नकारात्मक बात से प्रभावित होना

अक्सर बहुत से लोग टाइम पास के लिए बहुत सी ऐसी बातें बनाते हैं, जिनसे हमारी सफलता से कुछ लेना-देना नहीं होता।ऐसे में बहुत जरुरी है कि आप ऐसी बातों को सुनकर इग्नोर करें और इससे प्रभावित न हो।

बहुत ज्यादा सोचना

किसी भी विषय को ज्यादा सोचने से आपको शून्य हासिल होता है।ऐसे में आप बहुत ज्यादा किसी भी बात को न सोंचे।आप सही रणनीति बनाएं और इसके हिसाब से काम करें।नाकामयाबी हाथ लगने पर भी आप ज्यादा परेशान न हो, बल्कि इसके लिए प्रयास करें।

Similar questions