हमें अन्न का आदर करना चाहिए, क्यों?
Answers
Answer:
हमें अन्न का आदर करना चाहिए
हमें अन्न का आदर करना चाहिए क्योंकि वह किसान के परिश्रम का फल है हमें किसान के सम्मान में अन्न का आदर करना चाहिए । किसान भूखा रहता है ,खेती करता है , तपती धूप में दिनभर खेत में हल चलाता है, अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा तक नहीं दे पाता उससे उत्पन्न अन्न खाते हैं ,कम से कम उस किसान की सम्मान में उस किसान का आदर करें।
कई ऐसे लोग हैं जो भूखे मरते हैं हमें खाने को मिल रहा है इसलिए हमें भगवान को धन्यवाद करना चाहिए हम उनमें से नहीं हैं जो भूखे मर रहे है। एक गरीब जब भूखा मरता है तब अन्न की कीमत समझता है अगर हम अन्न को बर्बाद ना करें किसी गरीब की मदद करेंगे तो वह भी भूखा मरने से बच जाएगा अतः इन बातों को ध्यान में रखते हुए हमें अन्न का आदर करना चाहिए । कौन जानता है परिस्थितियां कब बदलेगी और हमें भी भूखा रहना पड़ेगा अन्न की बचत हमें भूखा रहने से बचा सकती है। भारतीय संस्कृति में इसी कारण अन्य को देवता माना गया है।