हमें अपना स्वभाव कैसा रखना चाहिए हिंदी सिक्स स्टैंडर्ड
Answers
Answer:
मानव स्वभाव निम्नवत होना चाहिए —
• भगवान श्री कृष्ण ने भागवत्गीता में कहा है -
“सुख दुखे समे कृत्वा, लाभालाभौ जयाजयौ ।”
अर्थात् सुख-दुःख , लाभ -हानि और जीत - हार को एक समान मानते हुए संसार में रहना चाहिए ।
• इसके साथ -साथ एक अत्यंत महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि स्वभाव तभी अच्छा हो सकता है जब वाणी मधुर हो और मन में घमंड न हो ।
कबीरदास जी ने कहा है —-
“ वाणी ऐसी बोलिये मन का आपा खोय ।
औरन को शीतल करे आपहूँ शीतल होय।।”
• मनुष्य के व्यवहार में विनम्रता होनी चाहिए ।
बिहारी का दोहा उल्लेखनीय है -
“नर की अरु नल-नीर की गति एकै करि जोय।
जेतो नीचो ह्वै चले तेतो ऊँचो होय ।।”
plz mark BRAINLIEST plz plz mark brainliest mujhe bhut zarurat hai .... hope u will mark and thank
Answer:
अर्थात् सुख-दुःख , लाभ -हानि और जीत - हार को एक समान मानते हुए संसार में रहना चाहिए । इसके साथ -साथ एक अत्यंत महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि स्वभाव तभी अच्छा हो सकता है जब वाणी मधुर हो और मन में घमंड न हो । “ वाणी ऐसी बोलिये मन का आपा खोय । औरन को शीतल करे आपहूँ शीतल होय।।”
Explanation:
Hope this will help..