हम बीमारियों से किस तरह बच सकते हैं
Answers
स्वास्थ्य
बीमारी-लक्षण एवं उपाय
बीमारियों से बचाव
अवस्था:
खुला
बीमारियों से बचाव
बीमारियाँ कैसे फैलती हैं ?
कुछ बीमारियाँ कीड़े मकोड़ों और जानवरों द्वारा भी फैलती है जैसे –
ऐसी बीमारियों को रोका कैसे जाए ?
साफ – सफाई
खाने पीने में सफाई
बीमार बच्चे को हमेसा अलग सुलाएं
बी. सी.जी.तपेदिक से बचने के लिए
आस-पड़ोस की सफाई
चुटकी भर बचाव मुट्टी भर इलाज के बराबर होता है| हमें ध्यान देना है साफ-सफाई पर और सेहत ठीक रखने वाले भोजन पर|
बीमारियाँ कैसे फैलती हैं ?
बीमारियां ऐसे बहुत ही छोटे कीड़ों या उनके अण्डों से जिन्हें हम देख नहीं सकते हैं
बीमार व्यक्तियों के मल से भोजन और पानी से ज्यादा बिमारियाँ फैलती हैं, मक्खियों के भोजन पर बैठने से, गन्दे पानी से भी बीमारियाँ फैलती हैं, ऐसी बीमारियाँ हैं
- आतों में कीड़ों का होना
- दस्त, पेचिस
- हैजा, मियादी बुखार
- पीलिया तथा लीवर की और बिमारियाँ
- बीमार व्यक्तियों को छूने से, उनके कपड़े पहनने से, उनके बिस्तर पर सोने से, उनके चादर ओढने से भी बीमारियाँ हो सकती हैं : जैसे :
- प्रयोग, नवाचार, खतरा झेलने की क्षमता
- चमड़ी के रोग, दाद, दिनाय, खुजली
० जुआ, ढील
० सुजाक
० खांसी या छींक से भी सामने बैठे लोगों में बीमारियाँ फ़ैल सकती है जैसे :
- तपेदिक (टी. बी.)
- खसरा, छोटी माता
- सर्दी, जुकाम
- निमोनिया
- डिप्थीरिया (गला घोंटू)
कुछ बीमारियाँ कीड़े मकोड़ों और जानवरों द्वारा भी फैलती है जैसे –
- मलेरिया
- हाथीपांव
- पेट का कीड़ा
- रैबिज
ऐसी बीमारियों को रोका कैसे जाए ?
शौचालय का इस्तेमल कर
खेत में शौच के बाद मल को मिटटी से ढक कर
मच्छर, मक्खी से दूर रहकर
सूअर को घर में न आने देकर
बच्चों को सूअर से दूर रखकर
खाना बनाने वाले और परोसने वाले को अच्छी तरह हाथ धोना
साफ – सफाई
खुद की सफाई
- जल्दी उठाना
- शौचालय या दूर खेत में से बराबर लिपते रहें ताकि मक्कियाँ नहीं आए|
Answer:
हम बीमारी से तभी बच सकते है जब हम अपने स्वस्थ को ठीक rhke