Psychology, asked by smritsharma, 6 days ago

हमे घमंड क्यों नही करना चाहिए? इसके क्या नुकसान हैं?​

Answers

Answered by bharati028485
1

Answer:

व्यक्ति हो या देवता कभी भी उन्हें अपने आप पर अहंकार नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह क्षणभंगुर होता है। इससे न केवल शारीरिक क्षमता कमजोर होती है, बल्कि बुद्धि का विकास भी कम होने लगता है। यह बात ग्राम भरतला में चल रही श्रीमद भागवत कथा में पंडित बलराम कुड़ेरिया ने व्यक्त किए। उन्होंने गोवर्धन पर्वत का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि नंदबाबा सहित नगर के लोगों ने इंद्र की पूजा करने से इंकार कर दिया था। जिससे क्रोध में आकर इंद्र ने घनघोर बारिश और तूफान से लोगों को प्रताड़ित करने का प्रयास किया। इस स्थिति में इंद्र का घमंड तोड़ने के लिए भगवान कृष्ण ने अपनी अंगुली से गोवर्धन पर्वत को उठाकर लोगों की सहायता की।

Answered by sanjanasanjog
2

Answer:

बहुत से लोग घमण्ड को स्वाभाविक मानते है जिसे वो अपनी धन संपदा या फिर सुंदरता या किसी विषेस चीज पर करते ह,

जबकि अपने अगर बचपन मे कहानी जो कि एक बारहसिंगे की ह अगर सुनी होतो उसमे काफी अछि शिक्षा दी गयी है,

आपको घमण्ड करने से बचना चाहय क्योकि जो आपके पास है उसमे सबका योगदान है इसलये उनका कर्ताग होकर सामान्य व्यवहार करना चाहय

Similar questions