हमें जीवन में किसके बीच संतुलन बनाए रखना चाहिए? (क) परिवार के सदस्यों के बीच (ख) भोग और त्याग के बीच (ग) सुख और दुःख के बीच (घ) इनमें से कोई नहीं
Answers
Answered by
0
Answer:
परिवार का संतुलन बनाये रखणा चाहिए
Answered by
0
हमें जीवन में भोग और त्याग के बीच संतुलन बनाए रखना चाहिए।
विकल्प ( ख) ।
- प्रस्तुत पंक्ति " वाख " कविता से ली गई है । इस कविता को कवियित्री ललद्यद ने लिखा है।
- इस कविता में वे अपनी ईश्वर से मिलने की चाह जा वर्णन कर रही है।
- कवियित्री अपने घर जाना चाहती है अर्थात ईश्वर से मिलना चाहती है। वे कहती है की उनके जीवन का समय बीतता जा रहा है व उनका जीवन कच्चे धागे की डोर से बंधा हुआ है।
- वे कह रही है कि हमें जीवन में भोग व त्याग के बीच संतुलन बनाए रखना चाहिए। वे कहती है कि हमें भोगों में लिप्त भी नहीं रहना चाहिए कि पूरे दिन भोग विलास में लगे रहे , तथा अत्यधिक त्याग भी नहीं करना चाहिए, अपने शरीर को पीड़ा भी नहीं देनी चाहिए। शरीर को कष्ट देने से ईश्वर की प्राप्ति नहीं होती।
#SPJ3
Similar questions