हम कहने का अर्थ क्या है और हम का संबंध किससे है
Answers
Answered by
0
Answer:
सर्वनाम उन शब्दों को कहा जाता है, जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा अर्थात किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के नाम के स्थान पर करते हैं। इसके अंतर्गत मैं, तुम, तुम्हारा, आप, आपका, इस, उस, यह, वह, हम, हमारा आदि शब्द आते हैं। सर्वनाम के भेद पुरुष वाचक सर्वनाम_ इसके तीन उपभेद होते है(उत्तम पुरुष माध्यम पुरुष अन्य पुरुष) उत्तम पुरुष में आने वाले शब्द(मैं मेरा मुझे हम हमारे) आदि मध्यम पुरुष में आने वाले शब्द (तू तुम मुझे तुमको आप) अन्य पुरुष में आने वाले शब्द (वे उन्हें उसको उनका )आदि निश्चय वाचक सर्वनाम - जिन सर्वनाम शब्दों से निश्चितता का बोध हो जैसे -यह वह ये वे आदि अनिश्चय वाचक - जहां अनिश्चित हो जैसे - (कोई कुछ)आदि प्रश्वाचक - जिन सर्वनाम शब्दों से प्रश्न पूछा जाय जैसे -(कौन क्या )आदि
Similar questions