Chemistry, asked by ssimar1437, 9 months ago

हमें औषधों को विभिन्न प्रकार से वर्गीकृत करने की आवश्यकता क्यों है ?

Answers

Answered by sudhakarvaidhya
0

Answer:

It's very important for us

Answered by Dhruv4886
2

हमें औषधों को विभिन्न प्रकार से वर्गीकृत करने की आवश्यकता इस लिए है क्योंकि ;

औषधों को विभिन्न प्रकार से वर्गीकृत करने के अनेक

लाभ हैं। उदाहरणार्थ, फार्माकोलोजिकल प्रभाव के

आधार पर वर्गीकरण डॉक्टरों के लिए लाभदायक है

क्योंकि इससे उन्हें किसी रोग विशेष के उपचार के

लिए उपलब्ध सभी औषधों की जानकारी मिलती है।

•इसी प्रकार जैवरासायनिक प्रक्रम पर प्रभाव के आधार

पर वर्गीकरण से वांछित औषध के संश्लेषण के लिए

सही यौगिक के चयन में सहायता मिलती है।

• अणु लक्ष्यों के आधार पर वर्गीकरण से केमिस्टों को

विशेष ग्राही स्थल के लिए सर्वाधिक प्रभावी औषध के

निर्माण में सहायता मिलती है। स्पष्ट है कि प्रत्येक

प्रकार के वर्गीकरण की अपनी उपयोगिता है।

• औषधों को विभिन्न प्रकार से वर्गीकृत करने से हमें किसी भी बड़ी से बड़ी बीमारी के उपचार के लिए जो भी औषधी की जरुरत होती हेतो हम बड़े ही सरल तरीकेसे उपयोग मे ले सकते है |

Similar questions