एथिलीन ग्लाइकॉल और टेरेफ्थैलिक अम्ल से डेक्रॉन किस प्रकार प्राप्त किया जाता है?
Answers
Answer:-
सबसे पहले Terephthalic acid को Dimethyl ester में बदला जाता है। अक्रिय वातावरण में Glycol की अधिकता के साथ Dimethyl ester की क्रिया 200°C temp. तथा catalyst की उपस्थिति में करायी जाती है। इससे बने Glycol Terephthalate को वायुमंडलीय दाब तथा 200°C temp. पर लगभग 30min. तक गर्म किया जाता है। फिर इसे 250-260°C तथा कम दाब पर गर्म किया जाता है, जिससे बहुलकीकरण (Polymerisation) की क्रिया पूर्ण हो जाती है। और Terylene या Dacron बनता है।
एथिलीन ग्लाइकॉल और टेरेफ्थैलिक अम्ल से डेक्रॉन निम्न रूप से पार्प्त किया जा सकता है
• डेक्रॉन को एथिलीन ग्लाइकॉल और टेरेफ्थैलिक अम्ल के संघनन बहुलकन से जल के अणुओं के विलोपन के साथ प्राप्त किया जाता है।
• इस अभिक्रिया को 420 – 460 K पर जिंक ऐसीटेट तथा ऐण्टीमनी ट्राइऑक्साइड के मिश्रण से बने उत्प्रेरक की उपस्थिति में कराया जाता है।
•परिभाषा :- डेक्रोन एक ऐसा सिंथेटिक पोलिस्टर है जो सख्त होता है और जिन्हे कपड़ा उद्योग मे उपयोग मे लिया जाता है|
•सूत्र :- HO-CH2-CH2-OH= बहुलक
• एकलक = एथिलीन ग्लाइकोल|