Chemistry, asked by zara4118, 11 months ago

एथिलीन ग्लाइकॉल और टेरेफ्थैलिक अम्ल से डेक्रॉन किस प्रकार प्राप्त किया जाता है?

Answers

Answered by Anonymous
11

Answer:-

सबसे पहले Terephthalic acid को Dimethyl ester में बदला जाता है। अक्रिय वातावरण में Glycol की अधिकता के साथ Dimethyl ester की क्रिया 200°C temp. तथा catalyst की उपस्थिति में करायी जाती है। इससे बने Glycol Terephthalate को वायुमंडलीय दाब तथा 200°C temp. पर लगभग 30min. तक गर्म किया जाता है। फिर इसे 250-260°C तथा कम दाब पर गर्म किया जाता है, जिससे बहुलकीकरण (Polymerisation) की क्रिया पूर्ण हो जाती है। और Terylene या Dacron बनता है।

Attachments:
Answered by Dhruv4886
0

एथिलीन ग्लाइकॉल और टेरेफ्थैलिक अम्ल से डेक्रॉन निम्न रूप से पार्प्त किया जा सकता है

• डेक्रॉन को एथिलीन ग्लाइकॉल और टेरेफ्थैलिक अम्ल के संघनन बहुलकन से जल के अणुओं के विलोपन के साथ प्राप्त किया जाता है।

• इस अभिक्रिया को 420 – 460 K पर जिंक ऐसीटेट तथा ऐण्टीमनी ट्राइऑक्साइड के मिश्रण से बने उत्प्रेरक की उपस्थिति में कराया जाता है।

•परिभाषा :- डेक्रोन एक ऐसा सिंथेटिक पोलिस्टर है जो सख्त होता है और जिन्हे कपड़ा उद्योग मे उपयोग मे लिया जाता है|

•सूत्र :- HO-CH2-CH2-OH= बहुलक

• एकलक = एथिलीन ग्लाइकोल|

Attachments:
Similar questions