Chemistry, asked by luraghwendra990, 11 months ago

बिना डॉक्टर से परामर्श लिए दवाइयाँ क्यों नहीं लेनी चाहिए?

Answers

Answered by Dhruv4886
6

बिना डॉक्टर से परामर्श लिए दबाइयाँ क्यों नहीं लेनी चाहिए यह निम्न रूप से समझाया गया है -

•हमारे देश में कई लोग डॉक्टर की सलाह के बिना दवाई

लेने के खतरों से अवगत नहीं है|

•यदि वे दर्द महसूस करते है तो वें बिना किसी नैदानिक परिक्षण के दर्दनिवारक दवाएं खरीदते है |

•बिना डॉक्टर की सलाह दवाई लेना हानिकारक हो सकता है, लोगो में रोगप्रतिरोधक ख़श्मता अलग अलग होती है जो दवाई एक के लिए प्रभावी और दूसरे के लिए समस्या का कारण बन सकती है |

•इसी कारण वर्ष बिना डॉक्टर के परामर्श के दवाइयां नहीं लेनी चाहिए|

• डॉक्टर जब किसी मरीज की चिकित्सा शुरू करता है, तब वह रोगी को जो परेशानी है उसी रोग को जड़ से मिटाने के लिए उपरोक्त दवाई लिखकर देता है ताकि रोगी को उस रोग से जल्द से जल्द मुक्ति मिल सके परन्तु यदि, हम वह दवाई ना लेकर अपने मन के हिसाब से दवाई लेना शुरू कर देंगे तो हो सकता है उस दवाई के कोई और बुरे लक्षण हमारे शरीर पर शुरू हो जाये जिससे और ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड सकता है|

• इसी कारण वर्ष हमें हमेशा दवाई डॉक्टर से पूछकर ही लेनी चाहिए|

Similar questions