Chemistry, asked by Jbhushan9453, 11 months ago

औषध रसायन के पारिभाषिक शब्द, लक्ष्य-अणु अथवा औषध-लक्ष्य को समझाइए।

Answers

Answered by Dhruv4886
1

औषध रसायन के पारिभाषिक शब्द, लक्ष्य-अणु अथवा औषध-लक्ष्य को निम्न रूप से समझाया जा सकता है -

•औषध सामान्यत: जैविक वृहदाणुओं जैसे-कार्बोहाइड्रेट, लिपिड, प्रोटीन, न्यूक्लीक अम्ल के साथ अन्योन्यक्रियाएँ करते हैं जिन्हें औषध लक्ष्य कहते हैं।

•औषध रसायन वो रसायन होते है, जिन रसायनो की एक निश्चित मात्राओं का मिश्रण किसी भी रोग के लिए उपचारी होता है उन्हें औषध रसायन कहते है|

• लक्ष्य - अणु :- समान संरचनात्मक विशेषताओं वाली ओषधो की लक्ष्यों पर क्रियाविधि समान हो सकती है |

लक्ष्य अणुो पर आधारित वर्गीकरण औषध रसायनज्ञों के लिए सबसे अधिक उपयोगी होता है|

• लिपिड और कार्बोहायड्रेट कोशिका -कला की संरचना का हिसा है|हम औषध लक्ष्य अन्योन्य क्रिया का वर्णन एंजाइम एवं ग्राही के उदाहरण द्वारा कर सकते है|

Similar questions