Math, asked by Anonymous, 7 months ago

हम पद उन शब्दों को कह सकते हैं -
जो वाक्य की आवश्यकतानुसार बदलते नहीं हैं।
जिनका अस्तित्व स्वतंत्र होता है।
जो किसी अर्थ को स्पष्ट न करते हों।
जो व्याकरण के नियमों में बंध कर वाक्य में प्रयुक्त होते हैं।

Answers

Answered by shishir303
4

सही उत्तर है...

➲ जो व्याकरण के नियमों में बंध कर वाक्य में प्रयुक्त होते हैं।

✎... पद की परिभाषा..  

जब शब्द स्वतंत्र रूप में रहता है तो वह शब्द ही कहलाता है, लेकिन जब वह किसी वाक्य में प्रयुक्त होता है, तो व्याकरणों के नियम से बंध जाता है, तब वह शब्द ‘पद’ बन जाता है और उस पद के कारक, वचन, लिंग आदि होते हैं।  

शब्द और पद में केवल व्याकरण के नियमों का अंतर है। शब्द स्वतंत्र होता है जबकि पद व्याकरण के नियमों से बंधा होता है।

जिस प्रकार किसी व्यक्ति विशेष का परिचय होता उसी प्रकार वाक्य के शब्दों का भी एक परिचय होता है। किसी वाक्य में प्रयुक्त होने वाले शब्दों को ‘पद’ कहा जाता है और इन ‘पदों’ का एक परिचय होता है जिसे हम ‘पद परिचय’ कहते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

पद और शब्द में क्या अंतर है? सोदाहरण स्पष्ट कीजिए।

https://brainly.in/question/15028330

निम्नलिखित वाक्यों के पद परिचय दें क) :- मुझे पानी पिलाओ।

ख) :- वह मनुष्य मेरा अच्छा मित्र है। ख):- राम मेरा बड़ा भाई है।

https://brainly.in/question/21536179  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions