हमारे भोजन के मुख्य पोषक तत्वों के नाम लिखिए।
Answers
हमारे भोजन के मुख्य पोषक तत्वों के नाम निम्न प्रकार से हैं :
(1) कार्बोहाइड्रेट्स (carbohydrates)
(2) वसा (Fats)
(3) प्रोटीन (Proteins)
(4) खनिज लवण (Minerals)
(5) विटामिन (Vitamins)
- हमारा भोजन में पाए जाने वाले कार्बोहाइड्रेट , मंड न शर्करा के रूप में होते हैं।
- कार्बोहाइड्रेट् तथा वसा हमारे शरीर को मुख्य रूप से उर्जा प्रदान करते हैं
- प्रोटीन तथा खनिज लवण हमारे शरीर की वृद्धि और अनुरक्षण के लिए आवश्यक है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (भोजन के घटक) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15481561#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
2. निम्नलिखित के नाम लिखिए :
(क) पोषक जो मुख्य रूप से हमारे शरीर को ऊर्जा देते हैं।
(ख) पोषक जो हमारे शरीर की वृद्धि और अनुरक्षण के लिए आवश्यक हैं।
(ग) वह विटामिन जो हमारी अच्छी दृष्टि के लिए आवश्यक है।
(घ) वह खनिज जो अस्थियों के लिए आवश्यक है।
https://brainly.in/question/15481814#
3. दो ऐसे खाद्य पदार्थों के नाम लिखिए जिनमें निम्न पोषक प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होते हैं :
(क) वसा (ख) मंड (ग) आहारी रेशे (घ) प्रोटीन
https://brainly.in/question/15481931#
Explanation:
शारीरिक अंको का सुचारु रूप से संचालन तथा स्वास्थ्य के लिये खनिज लवणों का विशेष महत्त्व है, ये फास्फोरस, लोहा, कैल्शियम, सोडियम, पोटेशियम, आयोडीन, क्लोरीन व मैग्नीशियम आदि हैं। इन तत्वों में कैल्शियम फास्फोरस तथा लोहा सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है।