हमारेचारों ओर हम जो भी प्राकृतिक वस्तएु ँदेखतेहैंवह प्रकृति ही है। प्रकृति सेहमेंवह सब मिलता हैजो इंसान के
जीवन के लिए अतिआवश्यक हैजसै ेसाँस लेनेके लिए वाय (ुऑक्सीजन), पीनेके लिए पानी और पेट भरनेके लिए
खाद्य सामग्री। लेकिन इंसान अपनी और अधिक चाह के लिए प्रकृति का दोहन करता जा रहा हैऔर इस धरती को
प्रकृति के सौंदर्य सेवंचित कर रहा है। समय हमेंचेता रहा हैकि यदि हमनेअभी इस विषय पर ठोस कदम न उठायेतो
वह दिन दरू नहींजब इस धरती पर जीवन संभव न हो पायेगा। इस धरती पर जीवन प्रकृति के कारण ही सम्भव है।
ब्रह्माण्ड मेंऔर भी कई ग्रह-नक्षत्र हैंलेकिन इस प्रकृति के बिना वहाँजीवन सम्भव नहींहै। इस प्रकार प्रकृति हमारे
जीवन का आधार है। प्रकृति हमेंइतना कुछ देती हैतो हमारा भी फर्ज बनता हैकि हम इसके महत्व को जानतेहुए
इसका सम्मान करेंऔर इसेअपनेस्वार्थ के लिए उजाड़ेंनहीं। जिससेमनष्ुय की संतानेंभी इसकी संदरता ु का आनन्द
लेसकेऔर इसका लाभ उठा सकें अन्यथा एक दिन वह होगा जब इस प्रकृति के सौंदर्य को लोग कम्प्यटरू पर ही देख
और महससू कर पायगें े।
क) उपर्युक्र्युत गद्यांश का उचित शीर्षकर्ष क्या होगा?
i) प्रकृति का दोहन ii) प्रकृति का आनंद
iii)प्रकृति का संरक्षण iv) प्रकृति का सौंदर्य
ख) समय हमेंक्या चेता रहा है?
i) प्रकृति के सौंदर्य को बढ़ाया जाए |
ii) प्रकृति का आनंद लिया जाए |
iii) प्रकृति के रक्षण के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ |
iv ) प्रकृति का सम्मान किया जाए |
Page 1 of 3
ग) उपर्युक्र्युत गद्यांश मेंआया समस्तपद ‘ग्रह - नक्षत्र’ कौन -सेसमास का उदाहरण है?
i) द्विगुसमास ii) द्वंद्व समास
iii) बहुव्रीही समास iv) तत्परुुष समास
घ) प्रकृति हमारेजीवन का आधार कैसेहै ?
i) जीनेके लिए सभी अतिआवश्यक चीज़ेंहमेप्रकृति सेही मिलती हैं |
ii) प्रकृति सेपथ्ृवी का सौंदर्य बढ़ता है |
iii) प्रकृति हमेंभोजन देती है |
iv) दसर ू ेग्रहों पर प्रकृति नहींहै |
ड.)निम्न मेंसेकौन प्रकृति का भाग नहींहै ?
i) पेड़ -पौधे ii) नदी -सागर
iii) पहाड़ -घाटियाँ iv) इमारतें -सड़कें
Answers
Answered by
0
how goes great game get her hands holding us yesterday how h6 he had her get home honey honey honey yes
Similar questions
Social Sciences,
10 days ago
Biology,
20 days ago
Math,
20 days ago
English,
9 months ago
Science,
9 months ago