Hindi, asked by ravisahani38, 1 year ago

• हमारी परंपरा महिमामयी है, विषय पर अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
76

Answer:

हमारी परंपरा महिमामयी है  |

परंपरा का ज्ञान होना उतना ही जरूरी है , जितना प्यासे व्यक्ति के लिए पानी | परंपरा से मनुष्य को पहचान होती है | परंपरा से हमें अपने रीती-रिवाजों के ज्ञान होता है | हमें जब हम अपनी परंपराओं को जानने का प्रयास करते हैं तो हमारा हमें बहुत कुछ जानने को मिलता है। हमारे यहाँ भारत में चारों धाम घूमने की परंपरा है, इस परंपरा के पालन करने से हमें देश के भूगोल का ज्ञान होता है | बहुत सारी परम्पराएँ निभाने में बहुत मज़ा आता है जिनसे सीखने को मिलता है | जैसे विवाह में बहुत सारी  परम्पराएँ निभानी होती है | बहुत सारे त्यौहार के जरिए हम परम्पराएँ निभाते है |  

कुछ परम्पराएँ जो मनुष्य को दुःख देती है , परेशान करती है हमें उन्हें छोड़ देना चाहिए |

Similar questions